टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोर ट्रेक्शन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. घायल किशोर को तत्काल आरपीएफ की टीम ने रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. वर्तमान में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
आरपीएफ जवानों ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल
आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश मोहन के अनुसार, प्लेटफार्म संख्या चार पर उक्त किशोर को कुछ यात्री खदेड़ रहे थे. बचने के प्रयास में वह प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के बीच खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस दौरान वह ट्रेक्शन वायर से निकलने वाले हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर झुलस गया. घटना के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुट गई. वहीं, तुरंत ही आरपीएफ जवान भी मौके पर पहुंच गए और घायल को मालगाड़ी के डिब्बे से उतार कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHRDPUR : छठ पर्व पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को दिया अर्घ्य
Video Player
00:00
00:00