जमशेदपुर : झारखंड के पांचों मेडिकल कॉलेजों व रिम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने राज्य सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में एमजीएम अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। सरकार की नितीयों का विरोध किया।
तीन साल का बकाया एरियर नहीं मिला
डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने तीन साल का बकाया एरियर नहीं दिया गया है। जनवरी 2016 में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश की गई थी। उन्हें 2019 से सातवें वेतनमान का लाभ मिल रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार के प्रतिनिधियों तक अपनी बातों को पहुंचाया है। बावजूद बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि राज्य सरकार इनकी मांगों को दर किनार कर इनका हौसला तोड़ने का काम कर रही है। एक हफ्ते के भीतर सरकार ने इस संबंध में फैसला नहीं लेती है तो आगे की आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस बीच इमरजेंसी सेवा को भी प्रभावित कर दिया जाएगा।