पूर्वी सिंहभूम : सानग्राम पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया. युवाओं ने राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना करने के बाद रक्तदान करने पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति युवाओं में रुझान देखने को मिला. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने बताया कि आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति युवा आगे आ रहे हैं.
दूसरे पंचायत में भी करेंगे सेवा
पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार ने बताया कि सानग्राम पंचायत भवन में भगत सिंह युवा समिति द्वारा यह दूसरा रक्तदान शिविर है. पंचायत क्षेत्र में किसी को रक्त की कमी के कारण परेशानी नहीं होगी. दूसरे पंचायत के लोगों को भी रक्त उपलब्ध कराया जाता है.
ये थे मौजूद
शिविर में मुख्य रूप से सनत कुमार सी, नयन कमल महापात्र, कार्तिक मदीना, मुखिया पुष्प लता मुंडा, देवी कुमारी भूमिज, श्रीमती सरदार, सुकलाल सरदार, पानो सरदार, लखिन्द्र सरदार, गोपाल माझी, पानो सरदार, विपिन बिहारी दे, जितेंद्र सरदार आदि मौजूद थे.