जमशेदपुर : पोटका के चाकड़ी गांव की रहने वाली सविता सरदार काम करने के लिए जादूगोड़ा गई हुई थी. यहां पर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का एक मामला सामने आया है. पूरे मामले में परिवार के लोगों ने आरोपियों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना को लेकर परिवार के लोग पोटका विधायक संजीव सरदार से भी मिले और मदद करने गुहार लगाई है.
ईंट भट्टा में कर रही थी काम
परिवार के लोगों ने बताया कि सविता हाड़तोपा के मुर्गागुट्टू में ईंट भट्ठा में काम करती थी और वहीं पर रह रही थी. ईंट भट्ठा के बगल में ही शव पड़ा होने की सूचना शुक्रवार की देर रात परिवार के लोगों को मिली थी. परिजनों ने कहा कि शव अद्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. इससे लग रहा है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया होगा इसके बाद ही हत्या की गई होगी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद करेंगे अंतिम संस्कार
पूरे मामले में परिवार के लोगों का कहना है कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तबतक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करने वाले हैं. अब देखना है कि पुलिस मामले में कबतक कार्रवाई करती है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है. वहीं मामले में विधायक संजीव सरदार ने की भी परिवार के लोगों की मदद करने का भरोसा दिया है.