जमशेदपुर : कोरोना दूसरे फेज का टीकाकरण सोमवार को जिले में दिया गया। वहीं सदर अस्पताल में सर्वर में खराबी के कारण टीकारण पर दिन के 3.30 बजे तक पेंच लगा रहा। सदर अस्पताल में दो केंद्र बनाए गए हैं। पहला केंद्र में तो सर्वर आया ही नहीं था। दूसरे केंद्र में दिन के 3.30 बजे सर्वर आ गया था। इसके बाद यहां पर टीकाकरण का कार्य शुरू कराया गया। इस बीच शाम के पांच बजे तक कुल 20 लोगों को दूसरे फेज का टीका दिया गया।
केंद्र के बाहर पसरा रहा सन्नाटा
सर्वर नहीं होने के कारण टीकाकरण केंद्र के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था। जो टीका लेने के लिए पहुंचे हुए थे, वे भी अपने घर की राह ले रहे थे। कुछ लोग घंटों अस्पताल में ही बैठे हुए थे। ऐसे ही 20 लोगों को टीका दिया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जिले के कई सेंटरों में सर्वर काम नहीं कर रहा था। इस कारण से सभी जगहों पर टीकाकरण का कार्य घंटों विलंब से शुरू हुआ।