रांची : रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय प्रांगण मे संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पीएचडी और गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र सौंपा. इस दीक्षांत समारोह मे कुल एक हजार छह सौ चौंसठ विद्यार्थियों को उपाधियां दी गई. जिसमे 43 स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल हैं.
उत्तरदायित्व का संकेत है उपाधि
कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री खद्दर वल्ली को मानद पीएचडी की उपाधि राज्यपाल ने दी. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति जयश्री मेहता, प्रति कुलाधिपति विजय कुमार दलान और राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा मौजूद थे. राज्यपाल ने कहा कि यह उपाधि समाजसेवा की दिशा में आपके उत्तरदायित्व का संकेत है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के निर्माण के संकल्प में शिक्षा और नवाचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.