जमशेदपुर : दलमा वन क्षेत्र में होने वाले पारंपरिक दिसुआ सेंदरा की तारीख तय कर दी गई है. शुक्रवार को परसुडीह गदड़ा स्थित दलमा राजा राकेश हेंब्रम के आवास पर आयोजित दलमा बुरू सेंदरा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दलमा सेंदरा पांच मई को मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Big News: शहर के दो युवकों की डोबो डैम में डूबने से मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
बैठक में दलमा राजा राकेश हेंब्रम, उनकी पत्नी राधा हेंब्रम तथा स्वशासन व्यवस्था से जुड़े प्रमुख नेता व सेंदरा वीर मौजूद रहे. मौके पर राकेश हेंब्रम ने पारंपरिक रूप से खजूर के पत्ते से बने निमंत्रण पत्र “गिरा सकाम” सेंदरा वीरों के बीच वितरित किए. पहला निमंत्रण पत्र देश पारानिक दुर्गाचरण मुर्मू को सौंपा गया.
पारंपरिक निमंत्रण पत्र किया गया तैयार
Video Player
00:00
00:00