जमशेदपुर : शुक्रवार देर रात जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिव घाट नदी किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई. गोलियों की आवाज से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटना के बाद फरार हो गए बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों का एक गिरोह आदित्यपुर की ओर से आया था. शिव घाट पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब दूसरे गिरोह ने भी दिया. कुछ मिनटों तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नदी पार कर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की ओर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी गैंगवार का लग रहा है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है, वहीं पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके.