जमशेदपुर : रिटायर टीचर धनंजय माझी ने सोमवार को दिन के 3.15 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 20 हजार रुपये निकालकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। रुपये को थैला में रखा था और थैला को साइकिल का हैंडल में टांग दिया था। इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी थैला को छीन लिया और रफ्तार में फरार हो गए। घटना के बाद टीचर ने शोर भी मचाया था। जबतक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए थे।
पटमदा दास टोला के रहने वाले हैं धनंजय माझी
धनंजय माझी पटमदा के पोकलबेड़ा दास टोला के रहने वाले हैं। रिटायर होने के बाद जब उनके खाते में रुपये आते हैं, तब वे पेंशन की राशि को एक साथ निकालकर घरेलु खर्च में सहयोग करते हैं। इसी क्रम में वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पटमदा ब्रांच में पहुंचे हुए थे। रुपये निकालकर वे थोड़ी दूर ही आगे बढ़े थे कि बाइक सवार दो बदमाश पीछे से पहुंच गया और झपट्टा मारकर थैला छीन लिया और उन्हें जमीन पर पटक दिया।
शक के आधार पर पूछताछ
घटना के बाद पटमदा थानेदार अशोक राम ने शक के आधार पर कुछ को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है और घटना के संबंध में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।