चाईबासा : चक्रधरपुर के पूर्व झामुमो विधायक बहादुर उरॉव के नेतृत्व में आज कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पंडा से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर कुडुख भाषा को कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने की माँग पर विस्तृत चर्चा की गई।चर्चा करने के क्रम में ही कुलपति ने त्वरित करवाई करते हुए रजिस्ट्रार को कुडुख भाषा से सबंधित आधिकारिक समुचित कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया। चर्चा के दौरान ही जब रजिस्ट्रार कुलपति के कक्ष पर पहुंचे तो श्री पांडा ने 15 दिन के भीतर संदर्भ को शासन के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया।जबकि पूर्व विधायक श्री उरॉव ने विश्वविद्यालय के स्तर से आधिकारिक पहल नहीं करने पर आंदोलन पर जाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकु, दिबरु दोंगो, नारायण सिंह पूर्ती शामिल थे।