जमशेदपुर : पुलिस टीम ने शहर के पांच झपट्टामार बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों ने शहर के विभिन्न इलाको में झपट्टा मारकर मोबाइल व पर्स छीन लिया था। पर्स में मोबाइल फोन और रुपये थे। इसका खुलासा बुधवार को प्रेसवार्ता करके एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने किया।
इनकी हुई है गिरफ्तार
बदमाशों में से विशाल यादव उर्फ दारोगा बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 बी ब्लॉक, होल्डिंग नंबर 35 का रहने वाला है। इसी तरह से दूसरा असफी खान टेल्को के तार कंपनी इंद्रानगर का रहने वाला है। इधर बर्मामाइंस छिनतई के मामले में पुलिस ने मानगो चेपा पुल के रहने वाले मो. शाहबाज शेख उर्फ सब्बू को और मानगो आजाद बस्ती का रहने वाला मो. अरमान उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया।
विशाल पर पहले से हैं पांच मामले दर्ज
इसमें से बदमाश विशाल यादव पर पहले से ही बिरसानगर, बागबेड़ा, एमजीएम और बर्मामाइंस थाने में पांच मामले दर्ज हैं। बिरसानगर में 14 अप्रैल 2019 को मामला दर्ज है। बागबेड़ा में 20 उफरवरी 2020 को छिनतई का मामला, एमजीएम थाने में 14 फरवरी 2020 को छिनतई का मामला दर्ज है। इसी तरह से बर्मामाइंस थाने में 3 फरवरी 2020 और 17 फरवरी 2020 को दो मामले दर्ज किए गए थे।
विशाल की निशानदेही पर रोहित मुर्मू को किया गया गिरफ्तार
विशाल की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तब पुलिस ने टेल्को घड़ी पार्क आउट हाउस के रहने वाले रोहित मुर्मू को छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। रोहित ने पुलिस को बताया है कि उसने टेल्को स्टेडियम के पास बुधवार को एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था।