जमशेदपुर : टाटा स्टील की ओर से कदमा के रामनगर रोड नंबर 7 में जमीन की चहारदीवारी करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बुधवार को इसका विरोध करते हुए आंदोलनकारी हरमोहन महतो के नेतृत्व में रवि रजक और उनके परिवार के लोगों ने धरना दिया। जहां पर चहारदीवारी की जा रही है ठीक वहीं पर धरना देने का काम किया गया। मौके पर हरमोहन महतो का कहना है कि टाटा स्टील की ओर से जबरन तैयतों की जमीन की घेराबंदी करके उन्हें यहां से भागने को विवश किया जा रहा है। यहां पर बसे लोग सालों से निवास कर रहे हैं। अचानक यह जमीन टाटा स्टील की कैसे हो गई। अगर जमीन थी तब अधिकारियों ने उस समय पहल क्यों नहीं की गई। हरमोहन ने कहा कि इससे संबंधित मामला कोर्ट में लंबित है। ऐसे में बिना आदेश के ही चहारदीवारी का निर्माण कराना गैर कानूनी है। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का पक्ष है कि कोर्ट से स्टे आर्डर लाने पर ही वे काम को बंद करने का काम करेंगे।