जमशेदपुर : भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने आज झारखंड सरकार द्वारा विधानसभा में पेश आम बजट को अदूरदर्शी और बकवास बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि बजट नें गरीबों, वंचितों ओर प्रवासी मजदूरों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। कोरोना काल में लोगों को उम्मीद थी कि सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ युवा बेरोजगारों के रोजगार के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी परंतु बजट में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया। कृषि ऋण माफी योजना किसानों के साथ छलावा मात्र है। इसी सरकार ने भाजपा की कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर किसानों को ठेंगा दिखाया था। इसी तरह गुरुजी किचन योजना भी महज रश्मी है। प्रदेश में पहले से ही दाल-भात केंद्र चल रहे है। इसी तरह यूनिवर्सल पेंशन स्कीम भी पुराने लिफाफे पर नए टिकट की तरह है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी योजनाओं को ही नया नाम देकर एक तरह से बजट की रश्म अदायगी की है।बजट में रोजगार सृजन, औधोगिक विस्तार एवं आधारभूत संरचना के विकास हेतु संकल्प और प्रतिबद्धता दिखाई नहीं देती।कुल मिलाकर प्रदेश में राम भरोसे चल रही सरकार ने आम जनता को भी राम भरोसे छोड़ दिया है।