चाईबासा : कोरोना काल में मरने वाले रेल कर्मचारियों को सेंट्रल बेनिफीट फंड से 25 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव व सेंट्रल एसबीएफ कमेटी के महासचिव कृष्ण मोहन उन्होंने बताया की पहले सामान्य किसी रेल कर्मचारी की मृत्यु होने के दौरान एसबीएफ से 10000 का योगदान राशि दाह संस्कार के लिए दिया जाता था। परंतु आज के विशेष परिस्थिति में कोविड-19 के संक्रमण से मृत रेल कर्मचारियों को उक्त राशि के अलावा अतिरिक्त 25000 इस मद में प्रदान किए जाएंगे। इसका निर्णय सेंट्रल स्टाफ एसबीएफ कमिटी की बैठक में लिया गया। उक्त सेंट्रल एसबीएफ कमिटी की की बैठक दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डन रीच मुख्यालय में आज 3 मार्च को आयोजित की गयी। अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सह चेयरमैन सेंट्रल एसबीएफ कमेटी दक्षिण पूर्व रेलवे जरीना फिरदौसी ने की ।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में सेंट्रल एसबीएफ कमेटी के सचिव जयदीप सेनगुप्ता, एसईआरएमसी के प्रतिनिधि चक्रधरपुर डिविजनल को -ऑर्डिनेटर शशि रंजन मिश्रा, पीके ठाकुर, डी पानीग्राही एवं ऑल इंडिया एसटी एससी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन दक्षिण पूर्व रेलवे के अध्यक्ष बी मंडल ने भी भाग लिया।