जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में 17 वां सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। 11 से 15 मार्च तक आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने झारखंड रोल बॉल एसोसिएशन को सौंपी है। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 20 राज्यों की पुरुष एवं 16 राज्यों की महिला वर्ग की टीम हिस्सा लेगी। सभी टीमें 11 मार्च 2021 तक जमशेदपुर पहुंच जाएगी एवं 12 तारीख से रोल बॉल के दो मैदानों पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पहला मैदान के के आर्किड रोल बॉल ट्रेनिंग सेंटर मून सिटी मानगो एवं दूसरा जे.आर.डी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बिस्टुपुर जमशेदपुर में खेला जाएगा।
इस संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर झारखंड रोल बॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी। चैंपियनशिप का उद्घाटन 12 मार्च को संध्या 6:30 बजे के. के. आर्किड रोल बॉल ट्रेनिंग सेंटर, मून सिटी मानगो मैदान में होगा एवं 14 मार्च को संध्या 6:30 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण भी इसी मैदान पर होगा। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 47 एवं महिला वर्ग में 31 मैच खेले जायेंगे। प्रेस वार्ता में झारखंड रोल बॉल एसोसिएशन केचेयरमैन विकाश सिंह, झारखंड रोल बॉल संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सचिव चंदेश्वर कुमार, डॉक्टर ओ. पी. आनंद, उपाध्यक्ष सुनीत कुमार, सयैद राशीद जफर एवं ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।