जमशेदपुर : टाटा पावर कंपनी की ओर से एक बार फिर से विस्तारीकरण करने का काम किया जाएगा। विस्तारीकरण की जानकारी मिलने पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की ओर से इस दिशा में युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर गुरुवार को गोविंदपुर अन्ना चौक से रैली निकाली। रैली के माध्यम से युवों को रोजगार देने की मांग की गई है। यह रैली अन्ना चौक से लेकर जोजोबेड़ा टाटा पावर प्लांट तक निकाली गई।
सकारात्मक वार्ता हुई है
समिति के अध्यक्ष अंबुज ठाकुर ने इस दौरान कहा है कि उनकी कंपनी प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। अब उन्हें उम्मीद है कि कंपनी का विस्तार करने के साथ-साथ कंपनी की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का भी काम करेगी। युवाओं में भी यह आस जगी है कि उन्हें भी रोजगार मिल सकेगा।