जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में 26 फरवरी को सियाल सिंह उर्फ सोनू सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस टीम ने छापेमारी करके आरोपी गणेश दास उर्फ गणेश बर्मन को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा गुरुवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने प्रेसवार्ता करके किया।
सोनारी निर्मण नगर का रहने वाला है गणेश
गणेश के बारे में एसएसपी का कहना है कि वह सोनारी करने वाला है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। जिसको गोली मारी गई थी। उसके बयान पर सोनारी थाने में कुल 7 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गणेश रविदास गैंग का आदमी है। घटना के बाद वह फरार हो गया था। उसके सोनारी आने की सूचना पाकर पुलिस ने जाल बिछा दिया था और उसे गिरफ्तार लिया।
ये हुआ बरामद
आरोपी गणेश केपास से पुलिस ने 7.65 बोर का स्वचालित देशी पिस्तौल,7.65 बोर का दो पीस जिंदा कारतूस,7.65 बोर का दो पीस खोखा और दो बाइक बरामद किया है।