जमेशेदपुर : ज़िले के प्रखंड स्तरीय समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में नेताद्वय ने बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई सहित एमजीएम अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया और समाधान की मांग की।
जर्जर सड़क को दुरूस्त करें
आसनबनी से खासमहल तक सड़क एवं पुलिया की खस्ता हालत को लेकर कुणाल षाड़ंगी और राजकुमार सिंह ने मुख्य सचिव के संज्ञान में लाया। मुख्य सचिव ने तत्काल पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पथ एवं पुलिया के निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया। आसनबनी से खासमहल तक पथ एवं पुलिया निर्माण का कार्य तीन वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण गोविंदपुर हाल्ट तक ही सड़क निर्माण कार्य पूरी हो पाई है। इस बीच ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया। सड़क बदहाल है।
इन समस्याओं पर भी गौर करने की मांग
बहरागोड़ा के केवला से कैमी तक की जर्जर सड़क को दुरूस्त करने, बहरागोड़ा में एनएच 6 के किनारे अवस्थित कृषि विभाग की 25 एकड़ भूमि पर कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने, घाटशिला अनुमंडल के अस्थायी विद्युतकर्मियों के छह महीनों के लंबित वेतन का भुगतान करने, बागबेड़ा और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने, गोलमुरी केबल टाउन में घरेलू उपभोक्ताओं को कमर्शियल कनेक्शन देने और सारे लोगों का सामूहिक बिलिंग होने की समस्या के निदान हेतु जुस्को प्रबंधन को आदेश देने, करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का काम अविलंब शुरू कराने, एमजीएम अस्पताल में महीनों से ख़राब पड़े सिटी स्कैन को अन्य उपकरणों को ठीक करने संबंधी मांगें शामिल हैं।