सरायकेला-खरसावां : जिले के चौका थाना क्षेत्र के खूचिडिह में पुलिस ने दो ट्रकों पर अवैध रूप से लदे 48 टन लौह अयस्क के साथ दो ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक धनबाद जिला के सिंदरी मनोहरटांड़ के रहने वाले संजीव कुमार और लातेहार जिला के थाना बालूमाथ नागड़ा के रहने वाले बिरनी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक के लदे लौह अयस्क को जब्त कर लिया। इसका खुलासा चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने चौका थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के बताया कि 26 फरवरी की रात्रि को चौका स्थित एक कंपनी में अवैध दो ट्रक में लदे लौह अयस्क को खपाने की तैयारी चल रही थी। थाना प्रभारी प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रोका। पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक में रखे लौह अयस्क से जुड़े कागजात की जांच के लिए जिला खनन विभाग के पास भेज दिया। जांचोपरांत पता चला कि कागजात जाली है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है।