जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने गुरुवार को कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज रेडक्रॉस भवन में ली। इस मौके पर कई डॉक्टर भी मौजूद थे। वैक्सीन लेने के बाद डीसी ने कहा कि शहर के लोग वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं पालें। वे पहले तय कर लें। उसके बाद वैक्सीन लेने का काम करें। दूसरी डोज लेने के पहले डीसी ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया उसके बाद उनकी बारी आने पर वैक्सीन ली।