चाईबासा : जदयू को कोल्हान स्तरीय एक बैठक गुरुवार को चाईबासा स्थित बिमल सुंब्रुई के आवास पर हुई। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार भी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव मे हुई जदयू प्रत्याशियों की हार पर चर्चा की गई।
संगठन को मजबूत करने पर दिया गया बल
बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले जदयू का संगठन कोल्हान में मजबूत करना होगा। इसके लिए आम लोगों को जोड़ने की भी अपील की गई। हर हाल में अंतिम मतदाताओं तक पहुंचने का निर्णय लिया गया है। झारखंड जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि अब आने वाली लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की जरूरत है। जनता की समस्याओं को इकट्ठा करके उसके समाधान करने की भी अपील की गई।
हेमंत सोरेन ने वीर वीर शहीदों का अपमान किया : हिटलर
बैठक में बिमल सुंब्रुई उर्फ हिटलर ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के वाबजुद कोल्हान के किसी हो विधायक को मंत्रिमंडल में नहीं शामिल कर जेएमएम व हेमन्त सोरेन ने कोल्हान के वीर शहीदों का अपमान किया है। कोल्हान की जनता ये जान चुकी है कि हेमन्त सोरेन व जेएमएम हो विरोधी पार्टी है।
समीक्षात्मक बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में आरके मंडल, सतीश चंद्रवंशी, शैलेन्द्र महतो, बिनोद सवैया, माणिक महतो, अंजली सिंह, बिश्राम मुंडा, डिंपल मुंडा, राहुल सिंह, बिस्टू नंदी, विक्रम मुंडा, संजय गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, कौशल सिंह, मंगल करवा, शशि किरण सुंडी, भगवान बोदरा, गणेश कुंकल, संजय पिंगवा,अर्जुन सिंह, सौरभ सिंह, जय सिंह, बिनोद कुमार ,अधिवक्ता, अमित कुमार, अधिवक्ता, परमजीत श्रीवास्तव, निमिषा संजू, अधिवक्ता दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।