जमशेदपुर : साकची जंगली मार्केट से सब्जी के बड़े कारोबारियों को हटाने की मांग को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन की ओर से शुक्रवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बड़े कारोबारियों की ओर से जंगली मार्केट में कब्जा जमा लिए जाने के कारण दैनिक सब्जी बेचने वाले ग्रामीण किसानों को कठिनाई हो रही है।
जेएनएसी की ओर से जगह कराया गया था मुहैया
सालो पूर्व जेएनएसी की ओर से जंगली मार्केट के लिए जगह मुहैया कराया गया था। यहां पर सिर्फ छोटे सब्जी बिक्रेताओं को ही बैठने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब जंगली मार्केट का कब्जा भी होने लगा है।
सात-आठ होटलों को हटाने की मांग
दुलाल भुइयां ने पूरे मामले में डीसी से जंगली मार्केट में बने 7-8 दुकानों को हटाने की मांग की है। यहां पर 8 से 10 लाख रुपये में प्लाटिंग करके जमीन को बेचने का काम भी किया जा रहा है।
अवैध वसूली पर भी लगे रोक
दुलाल भुइयां ने ज्ञापन में कहा है कि यहां पर प्रतिदिन सब्जी बेचने वाले गरीब किसानों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रंगदारी मांगी जाती है। जितना का वे सब्जी नहीं बेच पाते हैं उससे कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचता है। यहां पर बड़े कारोबारियों ने 4-5 दुकानें अपने नाम पर करवा लिया है।