सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र मे लगातार जंगलों मे और घरों मे आग लगने जैसी घटना हो रही है । कुछ दिन पहले पिलीद जंगल कुकड़ू मे पोल्ट्री फार्म, कुकड़ू जंगल में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया था । गुरुवार की शाम ईचागढ़ के दुलमीडीह गांव मे गुरू प्रसाद सिंह मुण्डा के घर मे आग लग गई । आग लगने से घर मे रखे धान चावल और सभी समान जल गया । लाखों का नुकसान हुआ । पहाङ के जंगल मे आग लग गई थी । पहाड़ के जंगल मे लगी आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते गांव तक फैल गई ,जिससे घर मे आग लग गई । आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने पानी ढो-ढो कर अगल बगल के घरों को जलने से बचाया । जंगल का छोटे व बङे सैकड़ों पेंङ भी जल गया । सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, झामुमो नेता विनय महतो पहुंचे व पानी टैंकर का व्यवस्था की।