चाईबासा : गोईलकेरा में पुलिस बल को सिलेंडर बम से उड़ाने का प्रयास करने वाले माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य सोमा अंगरिया को आज रेंगाड़बेड़ा से गिरफ्तार किया गया। चाईबासा एसपी अजय लिंडा को माओवादी के बारे में ठोस सूचना मिली थी। इसके बाद जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम बनाकर मौके पर भेजा और माओवादी को झंड़ा-बैनर के साथ गरिफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि सोमा अंगरिया ईलाके में पोस्टर और बैनर लगाने के लिए अपने साथियों के साथ जा रहा था। इस बीच ही उसे पुलिस ने दबोच लिया। इस बीच उसके साथी वहां से फरार होने में सफल रहे। पुलिस का कहना है कि वह गोईलकेरा के सरबिल में पोस्टर लगाने के लिए निकला हुआ था। सोमा के दूसरे साथी मुकुंद पूर्ति को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सोमा को गिरफ्तार किया है। सोमा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपनी गतिविधियों से अवगत कराया है। पुलिस को लग रहा है कि सोमा की गिरफ्तार के बाद हो सकता है और कुछ माओवादी सदस्य हाथ आ जाए। सोमा के खिलाफ 9 जुलाई 2020 को यूएपी एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा 9 अक्तूबर 2020 को 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में सीआरपीएफ इंसपेक्टर महेशचंद्र जोशी, गोईलकेरा के थानेदार एसआई विकास कुमार, एएसआई दिनेश कुमार मंडल आदि शामिल थे।