सरायकेला-खरसावां : खरसावां प्रखंड के तीन गांवो ंके 3448 घरों में वर्ष 2024 तक शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा। अब इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। जिसके तहत् खरसावां प्रखंड के खरसावां, कदमडीहा, गोड़ामारा और सामुरसाई राजस्व ग्रामों को चिन्हित किया गया है। लगभग 15 करोड की लागत से शुरू होने वाले ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 3448 घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुचाया जाएगा। इस योजना का निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है। जलमीनार, पंप हाउस के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है। इस योजना के तहत खरसावां प्रखंड के खरसावां पंचायत के खरसावां एवं कदमडीहा राजस्व ग्रामों में सोना नदी से 7 करोड की लागत से गोड़ामारा और सामुरसाई राजस्व ग्रामों में संजय नदी से 8 करोड की लागत से कुल 3448 घरों में 2024 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के दिशा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए खरसावां अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर जलमीनार, पंप हाउस आदि के निर्माण करने के लिए सरकारी जमीन उपल्बध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
बैठक में ये थे मौैजूद
इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियता अश्वनी सिंह सरदार ने खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, प्रमुख नांगी जामुदा, पंचायत समिति सदस्य प्रभाकर मंडल, जितवाहन मंडल और जियाउल हक उपस्थित थे।