जमशेदपुर : डीडीसी परमेश्वर भगत ने नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित उपर्युक्त प्रायोगिक परियोजना के प्रस्ताव के निर्माण तथा उसे नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्वीकृति कराने हेतु हितधारकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया क बैठक में नाबार्ड प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर ने बैठक मे उपस्थित पदाधिकारीयों को परियोजना कि विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत देश के 12 राज्यों के 15 आकांक्षी जिले का चयन किया जाएगा क ईसमें झारखंड राज्य से 02 आकांक्षी जिलों का भी चयन होगा क इस परियोजना के अंतर्गत चयनित जिले के 250 ग्रामीण युवाओं जिनकी उम्र 18-35 वर्ष के बीच मे होगी को कृषि एवं कृषि जनित क्षेत्रों मे प्रशिक्षण, परामर्श, परिचयात्मक दौरा, बैंक ऋण इत्यादि द्वारा क्षमता निर्माण कर कृषि उद्द्यमी के रूप मे विकसित किया जाएगाे बोड़ाम, पटमदा, घाटशीला, गुड़ाबांदा प्रखंड को इस योजना के लिए तैयार किए जा रहे परियोजना प्रस्ताव मे शामिल किया गया क बैठक मे नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय राँची के पास परियोजना कि स्वीकृति हेतु टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट एनजीओ के माध्यम से परियोजना प्रस्ताव भेजने कि संस्तुति कि गईे
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक मे अजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, मिथिलेश कालिंदी, जिला कृषि सह उद्द्यान पदाधिकारी, प्रमोद कुमार अग्रवाल जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया, आरके सिन्हा क्षेत्रीय प्रबंधक झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, दिवाकर सिन्हा अग्रणी जिला विकास प्रबंधक, विजय प्रकाश जिला समन्यवयक जेआरजीबी समेत टीएसआरडी एनजीओ कि प्रतिनिधि रुपाली बक्शी एवं दुर्गा दयाल उपस्थित थेे