जमशेदपुर : स्वच्छ भारत अभियान के मार्गदर्शिका अनुसार एवम जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्रांगर्त “इनफॉर्मल वेस्ट पिकर्स” को चिन्हित कर उन्हे प्रशिक्षित किया गया। “इनफॉर्मल वेस्ट पीकर” सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में बहुत इंपोर्टेंट रोल प्ले करते हैं। आम तौर पर उन्हें संकीर्ण नजर से देखा जाता है । इसी वजह से उन्हें आईडी कार्ड भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें कार्य करने में सहूलियत हो एवम उन्हें पहचान मिले। रैग पिकर्स वैसे लोग होते है जो घरों से, डस्टबिन से कचरा चुनकर उनको रिसाइकल को बेच कर पैसे कमाते हैं। नगर परिषद् द्वारा उनको फॉर्मलाइज कर नगर परिषद् के साथ जोड़ कर उनसे भी स्वस्छता संबंधी कार्य लिया जाएगा। सभी “रैग पिकर्स” को स्वस्थ रहते हुए किस तरह कचरा उठाना है इसकी जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया की डंप साइट में नहीं जा के डंप साइट से पहले चुन लें। मास्क, ग्लब्स, हेलमेट, बूट इत्यादि का प्रयोग करने की सलाह दी गई। उनके बीच मास्क का भी नि: शुल्क वितरण किया गया।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, सफाई पर्यवेक्षक हसीन कुमार, नवीन कुमार , सहेंद्र कुमार, मंजीत कुमार, अनिल कुमार तथा रैग पिकर्स मौजूद थे।