सरायकेला-खरसावां : सरायकेला-खरसवां जिला के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय मे आज कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा कैम्प लगाया गया । काउंसिलिंग कैम्प के माध्यम से 18 से 35 बर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों से आवेदन जमा कराया गया । कैंप में मात्र 40 युवाओं ने ही अपना आवेदन जमा कराया । झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है । रूची के अनुसार 40 ट्रेडों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । कुकड़ू प्रखंड में बेरोजगारों का कैम्प में उपस्थिति नगन्य रहा । सेंटर हेड छविलाल पात्रा ने बताया की कैम्प में बेरोजगारों को सभी ट्रेडों का जानकारी दी गई। जानकारी के बाद अपना आवेदन दिया । उन्होंने बताया की जो युवक कैम्प में नही आ पाए वह भी टोल फ्री नंबर से कॉल कर अपना नामांकन करा सकते हैं । मौके पर सेन्टर हेड छविलाल पात्रा, शिबु पोद्दार, बारिण सेन, पलाश क्रांति हाजरा आदि उपस्थित थे ।