Home » जमशेदपुर : बिहार के नवादा में बंगाल का बिजली मिस्त्री पोल से गिरा, हालत बिगड़ने पर ठेकेदार ने ईलाज के लिए भिजवाया एमजीएम अस्पताल, रास्ते में हो गई मौत
जमशेदपुर : बिहार के नवादा में बंगाल का बिजली मिस्त्री पोल से गिरा, हालत बिगड़ने पर ठेकेदार ने ईलाज के लिए भिजवाया एमजीएम अस्पताल, रास्ते में हो गई मौत
जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के बांदुवान का रहने वाला बिजली मिस्त्री 24 वर्षीय उत्तम सिंह बिहार के नवादा में बिजली पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान जमीन पर गिर गया। घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर ठेकेदार ने उत्तम का ईलाज बिहार के ही किसी अस्पताल में करवाने के बजाए एंबुलेंस चालक की मिली-भगत से उसे जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंच गया। रविवार की सुबह 8 बजे जब उत्तम को एंबुलेंस से उतारा गया और डॉक्टरों ने जांच की, तब कहा कि उसकी मौत तो पहले ही हो चुकी है।
पांच सालों से कर रहा था काम
उत्तम के बारे में उसका भाई प्रीतम ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से ठेकेदार के अंडर में बिजली मिस्त्री का काम कर रहा था। 5 फरवरी को ठेकेदार के अंडर में मजदूरी का काम करने के लिए प्रीतम भी गया था। प्रीतम के साथ पटमदा से 7, गालुडीह से 3 और मानगो ईलाके से एक बेरोजगार युवक नवादा गया था। घटना के बाद सभी को ठेकेदार ने एक एंबुलेंस मे ंबैठाकर यह कहते हुए भिजवा दिया कि वहां पर ईलाज होगा।
झुलसने के साथ एक पैर भी टूट गया है
उत्तम बांदुवान की बात करें धतका पंचायत के मधुबन गांव का रहने वाला है। शनिवार की सुबह 11 बजे वह बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इस बीच ही उसे झटका लगा था और जमीन पर गिर गया था। जमीन पर गिरने से उसका दाहिना पैर भी टूट गया था। शरीर भी झुलस गया था। घटना के बाद ठेकेदार ईलाज कराने के लिए केंदुवा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया था। इसके बाद ठेकेदार ने ईलाज करवाने के बजाए मामले को दबाने के उद्देश्य से झारखंड के जमशेदपुर भिजवा दिया।