चक्रधरपुर : चक्रधरपुर असलम चौक के पास शनिवार शाम रेलकर्मी निसार अहमद को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया अपराधकर्मी सरायकेला खरसावाँ जिले के आदित्यपुर बड़ागम्हरिया ब्लॉक के नीचे रहने वाला राजेश महापात्रा है। पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
क्या हुई थी घटना :
शनिवार को असलम चौक के पास स्थित डेनिम पॉइंट नामक कपड़े की दुकान के पास कुछ विवाद के कारण दो गुट आपस में भीड़ गए थे। इस मामले को लेकर लाल स्कूटी में सवार होकर आए दो युवक आये थे। अचानक स्कूटी सवार दोनों युवक डेनिम दुकान के आगे खड़े लड़कों से भीड़ गए और बकझक करने लगे। इसी बीच स्कूटी सवार एक युवक ने अपने पास छिपाकर रखा पिस्तौल निकाला और अंधाधुंध बकझक करने वाले लड़कों पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में युवक बचकर भाग निकला लेकिन हमलावर के द्वारा किये गए फायरिंग में से एक गोली डेनिम पॉइंट दुकान में बैठे रेलकर्मी निसार अहमद को लग गयी थी ।