सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर पुलिया से 100 मीटर पहले सोमवार को दिन के 3 बजे एक स्कोर्पियो से एक टायर गिरने से बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। पीछे से आ रही एक कार के नीचे बाइक सवार आ गया था। घटना के बाद पुलिस ने उसे तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना ठीक बीच सड़क पर ही होने के कारण देखते-देखते आदित्यपुर पुलिया से लेकर 100 मीटर तक सड़़क जाम हो गई। अपने आप सड़क जाम होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।
पुरानी पुलिया वाली सड़क पूरी तरह से जाम
घटना के बाद एक घंटे बाद भी पुरानी पुलिया वाली सड़क जाम हो गई थी। वाहन चालक दोनों तरफ से आना-जाना करने लगे थे। इस कारण से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी।
कार चालक है सोनारी का रहने वाला
कार चालक सोनारी ईलाके का रहने वाला है। उसकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हे गया है, लेकिन उसने स्कोर्पियो का नंबर नहीं देखा है। पुलिस ने उससे पूछताछ की थी, लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त बाईक को सड़क किनारे ही पुलिस ने लगा दिया था।
रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना
घटना के बारे में वाहन चालकों ने बताया कि रफ्तार में वाहनों का आना-जाना होने के कारण अचानक घटना घट गई। कार चालक का क हना था कि टायर गिरने के बाद स्कोर्पियो चालक उसे उठाकर रख भी लिया और फरार हो गया।