SARAIKELA : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां स्थित जोजोडीह पंचायत (पदमपुर गांव के पास) में जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए केंद्र की स्थापना होगी. भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने नयी दिल्ली से इस सेंटर का ऑनलाइन शिलान्यास किया.
मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने स्वीकृति दी है. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिये पहले फेज में दस करोड रुपये की स्वीकृति दी है. इस पर आगे और भी योजना ली जायेगी. इस सेंटर की स्थापना के लिये करीब ढ़ाई एकड़ जमीन का चयन किया गया है. इसी ढ़ाई एकड भूमि पर भव्य सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इस सेंटर के जरीये जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने के साथ साथ इसके संवर्द्धन पर भी कार्य किया जायेगा.