बगलुरु : पिछले दो दिनों से बंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में चल रही विपक्षी दलों की बैठक में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिये साझा रणनीति बनायी जा रही है. बैठक में कुल 26 दलों के नेता शामिल हैं. बंगलुरु की बैठक में मिशन 2024 पर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. बंद दरवाजे के पीछे हो रही विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार की शाम तक समाप्त हो जायेगी. इसके बाद ही बैठक की बातें उभरकर सामने आ सकती है.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव आदि सियासत के धुरंधर बैठक में शामिल हैं. सभी नेता अपनी-अपनी बातों को रख रहे हैं. बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जा रही है.
सोनिया-ममता में दूरी नहीं
पश्चिम बंगाल में हुये पंचायत चुनाव में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद से लग रहा था कि ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच की दूरियां बढ़ जायेंगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. विपक्षी दलों की बैठक में ममता और सोनिया को अगल-बगल में बैठे हुये देखा गया. इस बीच दोनों नेत्रियों ने काफी देर तक आपस में गुफ्तगू की. ऐसा लग रहा है जैसे टीएमसी भी सभी मतभेदों को भुलाकर 2024 की चुनाव साथ लड़ने को तैयार है.