जमशेदपुर :टाटा स्टील का नाम आम तौर पर जमशेदपुर में बड़े ही गर्व से लिया जाता है. खासकर बाहर से आने वाले लोग इसकी तारीफें करके नहीं थकते हैं. वहीं टाटा स्टील की जुगसलाई वाली सड़क पर पिछले एक सप्ताह से पेड़ गिरा हुआ है, लेकिन इसे हटाने की तरफ अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है. सड़क पर गिरा पेड़ हादसे को आमंत्रण दे रहा है.
घटना जुगसलाई थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही घटी है. पिछले एक सप्ताह से पेड़ गिरा हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों को भी सड़क से आना-जाना करने में भारी परेशानी होती है. ठीक बगल में ही बलदेव बस्ती है. इस बस्ती के लोग एक तरफ वाली सड़क से ही आना-जाना करते हैं.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सड़क पर जिस हाल में पेड़ गिरा हुआ है उससे यहां पर कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. समाचार लिखे जाने तक इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गई है पेड़ को सड़क पर देखकर वाहन चालक टाटा स्टील के अधिकारियों की व्यवस्था को ही कोस रहे हैं.