जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत कैलाश नगर निवासी सीमा शाह अपने एवं अपने परिजनों पर पड़ोसी सूरज रजक एवं उनके पिता कैलाश रजक व अन्य द्वारा मारपीट कर एससी/ एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची । उन्होंने एसएसपी से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की ।
सीमा शाह ने बताया कि वे और उनका परिवार काफी गरीब तबके के हैं । उन्हें एससी/ एसटी एक्ट के तहत फसाया जा रहा है । अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है तो परिवार सहित पुलिस मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पड़ोसी सूरज रजक उसके पिता व अन्य ने बाइक पार्किंग को लेकर उनके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, और उनके घर पर तोड़-फोड़ की थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा कार्रवाई करते हुए एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है । अब पूरा परिवार भयभीत है।