चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा में बोरवेल की एक गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी की जबतक आग बुझाने का प्रयास होता लाखों की गाड़ी जलकर खाक हो गई। घटना स्थित डालाइकेला गांव में सुबह करीब साढ़े 10 बजे घटी। गाड़ी में आग लगने के बाद चक्रधरपुर में फेयर ब्रिगेड की टीम को इसकी सुचना दी गयी. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए चक्रधरपुर से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बताया जाता है की चक्रधरपुर निवासी प्रेम किशोर सिंह की बोरवेल की गाड़ी शनिवार रात को डालाइकेला में कुशो प्रधान के घर में बोरिंग करने के लिए आई थी। डीजल लेने के लिए गाड़ी को गोइलकेरा ले जाया गया। डीजल लेकर गाड़ी जैसे ही गोईलकेरा वापस लौटी डालाइकेला गांव में पीछे के टायर के पास कुछ लोगों ने आग की छोटी लपटें देखी। स्थानीय लोगों ने चालक को आवाज़ लगाकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे एक चापाकल के पास खड़ा कर दिया और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन
गाड़ी के ऊपर रखी मशीन में डीजल भरा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और दमकल की गाड़ी बुलाई गई। लेकिन चक्रधरपुर से करीब एक घंटे बाद दमकल के पहुंचने से पहले ही बोरवेल की गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।