सरायकेला : श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 137वां जन्मोत्सव बेहद धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान सत्संग विहार, सरायकेला की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. पूरा कार्यक्रम धीरेंन महतो की देखरेख में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 4:55 पर वेद मांगलिक एवं उषा कीर्तन किया गया. सुबह 6:19 से प्रातः कालीन सामूहिक विनती प्रार्थना एवं धर्म ग्रंथ का पाठ किया गया. फिर सुबह 7:00 भजन कीर्तन प्रारंभ हुई एवं सुबह 9:30 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा गैरेज चौक होते हुए संजय चौक, पटनायक टोला और मुख्य बस स्टैंड होते हुए मुख्य सड़क पर थाना चौक पहुंची. फिर थाना चौक से होते हुए गैराज चौक होते हुए सीधे सत्संग विहार में पहुंची. शोभा यात्रा के पश्चात साधारण सभा एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा माहैल धार्मिक भक्तिमय बना रहा.