सरायकेला : राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार की शाम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमडीह और राजनगर पहुंचे. वे कुमडीह में हूल दिवस पर आयोजित मेला में शामिल हुए. लोगों को संबोधित किया. इसके बाद वे राजनगर चौक पहुंच कर सिदो-कान्हो की प्रतिमा का अनावरण किया.
सीएम ने कहा कि अगले माह से सभी प्राइमरी स्कूलों में जनजाति भाषा की पढ़ाई प्रारंभ होगी. इस क्षेत्र के लिए यह काफी महत्वाकांक्षी योजना होगी. राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाओं को डेवलप करते हुए लोगों की विकास में लगी हुई है. पूरे झारखंड में 15 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सड़क सुगम होंगे तो निश्चित रूप से व्यापार बढ़ेगी और लोगों को उसका लाभ मिलेगा.
गांव-पंचायत को जिला से जोड़ेंगे
गांव से पंचायत, पंचायत से प्रखंड और जिला मुख्यालय जुड़ेंगे. लोगों का आवागमन सुगम हो पाएगा. राज्य के लोगों को 15 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा मिलने वाली है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है.
पूर्वजों ने की थी आंदोलन की शुरुआत
सीएम ने कहा कि 100 साल पहले हमारे पूर्वजों ने ब्रिटिश पर तीर चलाकर इस आंदोलन को उपज दिया था. हमारे पूर्वजों की यह देन है. राज्य में आंदोलन सीएनपीएससी की एक्ट बना जो आज भी कारगर है. आज का दिन ऐतिहासिक है. अंग्रेजों के खिलाफ सिदो कान्हो ,फूलो-झानो और चांद-भैरव के द्वारा लड़ाई प्रारंभ की गई थी. उसी के याद में हम हूल दिवस मनाते हैं. उनके सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार लगी हुई है.