जमशेदपुर, 1 नवम्बर। छठ पर्व के बीच रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवार से बिछड़े एक व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाया गया। आसाम, कामाख्या के रहने वाले उज्जल सिंघा, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, वे इन दिनों भटककर जमशेदपुर आ गये थे, इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होने रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह से सम्पर्क कर मदद मांगी, श्री सिंह ने छठ पर्व के दरम्यान इस कार्य में स्वयं आगे बढकर, उस व्यक्ति का पता लगाया, जिसका अंतिम ठिकाना टाटानगर, गोलपहाड़ी के पास था, लेकिन खोजने पर पता चला कि वह वहां से कहीं और चला गया है, इसी खोज के क्रम में टाटानगर स्टेशन के पब्लिक इन्ट्री गेट के पास एक व्यक्ति भिखारियों के बीच सोया था, जिसके चेहरे पर घनी दाढ़ी थी, लेकिन उसका चेहरा उससे मिलता जुलता था, परिवार के सदस्यों को फोटो भेजकर मिलान कराया गया, आसाम से उनके भाई मिलन कुमार सिंघा भी इसी बीच जमशेदपुर आ गये और उन्होने इस व्यक्ति को अपने भाई उज्जल के रूप में पहचाना, जिसे वे अपने साथ लेकर अपने घर चले गये।