Jamshedpur : साकची स्थित रवींद्र भवन में टैगोर सोसाइटी की ओर से तीन दिवसीय आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप में शहर के 35 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। इस दौरान स्कूली छात्रों को भी पेंटिंग की हर तकनीक की जानकारी दी जाएगी। शहर के बच्चों के बीच अपनी हस्त कला एवं आर्ट की रूचि को बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले 14 वर्षों से यह आयोजन टैगोर सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। इसमें टैगोर सोसाइटी के कई शिक्षकों के साथ बहार से भी कलाकार शामिल हुए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शहर के लोगों को आर्ट के कुछ बेहतरीन नमूने देखने को मिलेंगे। साथ ही स्टूडेंट्स को आर्ट के डिफरेंट स्टाइल्स की बारीकियों को समझने और सीखने का भी मौका मिलेगा। इस वर्कशॉप में शहर के 35 कलाकारों के साथ टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट के सीनियर वर्ग के छात्र-छात्रा हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला में सीखने सिखाने के क्रम में नई-नई कला रचनाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय यह आयोजन 26 दिसंबर तक चलेगा। कलाकारों को प्रोत्साहन देने के साथ साथ नई प्रतिभाओं को मार्गदर्शन भी मिलेगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य बड़े कलाकारों के साथ उभरते कलाकारों को काम करने के तरीके तथा उनकी जैसी सोच को पैदा करने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला के आयोजन से उभरते कलाकारों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होते हैं।