Home » चाईबासा : डंगुवापोसी के रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड की टीम की ओर से दिया गया वेक्सीनेशन, रेलकर्मियों समेत कुल 100 लोगों ने लिया डोज
चाईबासा : डंगुवापोसी के रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड की टीम की ओर से दिया गया वेक्सीनेशन, रेलकर्मियों समेत कुल 100 लोगों ने लिया डोज
चाईबासा : डंगुवापोसी के रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड की टीम की ओर से बुधवार को वेक्सीनेशन का कार्य शुरू कराया गया है। इस क्रम में रेल कर्मचारियों समेत कुल 100 लोगों ने कोरोनारोधी वेक्सीन लिया। वैक्सीन लेने वाले मेंस कांग्रेस के नेता सुभाष मजुमदार ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को ही बुधवार को वैक्सीन देने का काम किया गया। नर्स उषा देवी को वैक्सीन देते हुए देखा गया।
वैक्सीन लेने के लिए ये है आवश्यक
वैक्सीन लेने के लिए सबसे पहले संपर्क नंबर, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि जमा लिया जा रहा है। इसके बाद ही किसी को भी वैक्सीन देने का काम किया जाएगा। पहला डोज लेने के ठीक 28 दिनों पर दूसरा डोज लेने की सभी से अपील की गई है।