Home » Adityapur : खरकई में डूबने से कुंदन की मौत पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर, पुरेन्द्र ने की 20 लाख के मुआवजे की मांग, कहा-परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले
Adityapur : खरकई में डूबने से कुंदन की मौत पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर, पुरेन्द्र ने की 20 लाख के मुआवजे की मांग, कहा-परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले
आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा छठ घाट के पास खरकई नदी में डूबने से 22 वर्षीय कुंदन शुक्ला की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. कुंदन आदित्यपुर-2 के रोड नंबर- 11 का रहनेवाला था. सोमवार को टीएमएच से उसका शव उसके आवास पर पहुंचा तो देखते ही देखते पूरा माहौल गमगीन हो गया. कुंदन की मां दहाड़ मारकर रोने लगी, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा. मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, गम्हरिया के अंचल अधिकारी गिरेंद्र टूटी, आरआईटी थाना प्रभारी सागरलाल माहथा, पूर्व पार्षद रिंकू राय, भाजपा नेता निरंजन मिश्रा अधिवक्ता संजय कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोग पहुंचे एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर ने एक होनहार बेटा खो दिया है. इस घटना से पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर है और लोग मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा आदित्यपुर स्वर्गीय कुंदन शुक्ला के परिवार के साथ खड़ा है, खड़ा रहेगा. पुरेंद्र नारायण सिंह ने राज्य सरकार से स्वर्गीय कुंदन शुक्ला के पिता पुजारी रवींद्र शुक्ला की दयनीय आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली 4 लाख की राशि के अतिरिक्त 20 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से तटीय इलाकों में जहां नदी मे लोग प्रतिदिन स्नान करते हैं या धार्मिक पूजा-त्योहार पर नदी जाते हैं, वहां स्वैच्छिक सेवा देने वाले तैराकों की सूची (मोबाइल नंबर सहित) बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किए जाने के मांग की है, ताकि तैराकों को त्वरित सूचना दी जा सके और ऐसी दुर्घटना घटित होने पर लोगों की जान बचाई जा सके. क्योंकि इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार तैराकों तक सूचना पहुंचने में लगभग 20-30 मिनट का समय लग गया.