आदित्यपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक विवाहित महिला और दो बच्चों की मां द्वारा बीटेक की डिग्री पूरी कर सऊदी अरब में काम कर रहे एक युवक को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर हनीट्रैप के जाल में फंसा कर लाखों उगाही किए जाने का मामला सामने आया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला निवासी शुभम दास ने 6 माह पूर्व बीटेक की पढ़ाई पूरी कर सऊदी अरब के एक बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी हासिल की थी. इस बीच टेल्को की रहने वाली शादीशुदा महिला ने उसे पहले फेसबुक फ्रेंड बनाया. फिर हनीट्रैप का जाल बिछाकर युवक को अपने चंगुल में फांस लिया.
छोड़ दी सऊदी की नौकरी
शादीशुदा महिला ने युवक से 2.30 लाख की जबरन उगाही की. करीब 58,000 की ऑनलाइन शॉपिंग भी की. युवक चाहकर भी महिला की चंगुल से निकल नहीं पा रहा था. 4 जनवरी को महिला के दबाव में आकर युवक ने सऊदी अरब में नौकरी भी छोड़ दी. उसके सेटलमेंट के जो 2.30 लाख रुपये मिले थे. महिला ने अपने पास रख लिया.
इस खेल में माहिर है महिला
वह महिला युवक के तमाम डॉक्यूमेंट भी अपने पास रखना चाह रही थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी. हनीट्रैप के खेल में माहिर महिला ने 4 जनवरी को कोलकाता एयरपोर्ट से युवक को जबरन अपने साथ होटल ले गई. वहां साथ में रहकर उसके पैसे ले लिए और एक साथ रहने के कुछ तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली. महिला इन फोटो को आधार बनाकर अब युवक समेत पूरे परिवार को ब्लैकमेल कर रही है. फोटो वायरल करने की धमकी दे रही है. गुहार लगाये युवक का पूरा परिवार आदित्यपुर थाने में घटना को लेकर लिखित शिकायत की है.
महिला की प्रताड़ना से डिप्रेशन में आ गया युवक
युवक की मां मंजू दास ने बताया कि शादीशुदा महिला के चंगुल में फंसे अपने बेटे को बचाने जब हम लोगों ने सख़्ती की है तो वह परिवार को बर्बाद करने की धमकी दे रही है. महिला घर तक आ धमकी है. इस बीच हनीट्रैप का शिकार हुआ बेटा सौरभ दास अब मानसिक रोगी बन गया है. डिप्रेशन का शिकार है. उसका इलाज जमशेदपुर के टीएमएच और रांची के अस्पताल में करवाया जा रहा है. पूरे परिवार ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.