सरायकेला-खरसावां : जिले के कांड्रा ओवरब्रिज के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान चौका थाना क्षेत्र के बोड़ामताड़ गांव निवासी 19 वर्षीय तारक दास के रूप में हुई है. वह पेशे से जेसीबी ऑपरेटर था और कांड्रा स्थित आधुनिक कंपनी में काम करता था.
जानकारी के अनुसार, तारक दास अपनी पत्नी के साथ पैदल ही चौका से कांड्रा बाजार गया था और लौटते समय कांड्रा रेलवे ओवरब्रिज के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को मौके पर ही पकड़ लिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं, तारक की पत्नी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. घायल तारक को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर लिया. बाइक चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. तारक की असामयिक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. उसकी शादी महज एक साल पहले हुई थी.