जमशेदपुर : शहर के जुबली पार्क में सिक्योरिटी गार्ड को कार से धक्का मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की है. जुबली पार्क परिसर में तेज रफ्तार कार ने 14 जनवरी को पार्क के सिक्योरिटी गार्ड राजू प्रसाद को टक्कर मार दी थी, जिससे घटनास्थल पर ही गार्ड की मौत हो गई थी. इस मामले में बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने परसुडीह थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा निवासी सोनू मिश्रा को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी कार को जब्त किया है. आरोपी मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.