आंचल का कहना है कि जब वह हॉस्टल में थी तब लगातार 45 मिनट तक गोलियां चलती रही. इस बीच उसने अपनी मां को फोन किया और घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिवार के सभी सदस्य परेशान हो गए. आंचल की मां टीचर है. भारतीय दूतावास से संपर्क करने के बाद आंचल जब सुरक्षित लौटी तब परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. आंचल ने कहा कि अगर इजरायल में कहीं मिसाइल अटैक होता था तब उसके पहले ही सूचना मिल जाती थी. जगह-जगह पर शेल्टर होम भी बनाया गया था. सेल्टर होम में कोई भी रह सकता था. उसे इजरायली आर्मी पर पूरा भरोसा था कि वह सुरक्षित रहेगी.
ISRAEL NEWS : राजस्थान के शेखावाटी लक्ष्मणगढ़ की रहनेवाली आंचल चौधरी 17 अक्टूबर को इजरायल से सुरक्षित अपने घर को लौट गई है. उसे इजरायल सरकार की ओर सुरक्षित पहुंचाने का काम किया गया है. इसके लिए आंचल ने इजरायल सरकार को धन्यवाद दिया है.