दिनेश अरोड़ा के केस मे संजय सिंह को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. ईडी की ओर से ही इसको लेकर चार्जशीट भी सौंपी गई थी. चार्जशीट में कहा गया था कि दिनेश अरोड़ा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर संजय सिंह के साथ बैठक की थी. दिनेश ने बताया था कि पहले वह संजय सिंह से मिला था उसके बाद मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया था. आरोप है कि संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया को 32 लाख रुपये का चेक भी सौंपा था. यह चेक दिल्ली चुनाव के पहले सौंपा गया था.
DELHI NEWS : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब नीति घोटाले में बुधवार की शाम ईडी की ओर से अरेस्ट कर लिया है. इसके पहले उनके आवास पर ईडी की छापेमारी सुबह से ही चल रही थी. ईडी की टीम शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही थी. 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया है.