जमशेदपुर : अब्दुल माजिद कुट्टी उर्फ मो. कमाल की गिरफ्तारी गुजरात एटीएस ने 24 साल पुराने आर्म्स एक्ट के एक मामले में की है। जांच के दौरान ही एटीएस को सुराग मिल गया था कि अब्दुल माजिद ने अपना नाम बदलकर मो. कमाल रख लिया है। फिलहाल वह जमशेदपुर के मानगो में रह रहा है। इसके बाद एटीएस की टीम 25 दिसंबर की सुबह जमशेदपुर पहुंची थी। वह जमशेदपुर में रहकर आम्र्स सप्लायर का काम करता था।
छापेमारी टीम में शामिल थे मानगो थानेदार विनय कुमार
गुजरात एटीएस की टीम 25 दिसंबर की सुबह जमशेदपुर पहुंची थी। इसके बाद एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन से संपर्क करके अपने आने की सूचना दी। इसके बाद एसएसपी ने मानगो थानेदार विनय कुमार को एटीएस टीम में शामिल करके छापेमारी करने के लिए भेजा। अब्दुल माजिद कुट्टी उर्फ मो. कमाल अपना नाम बदलकर मानगो सहारा सिटी में रह रहा था। टीम को यह पुख्ता जानकारी दी गई थी कि मो. कमाल अपनी कार से बारी मसजिद के पास पहुंचेगा। इसके पहले ही वहां पर गुजरात की टीम पहुंची हुई थी। पूछताछ के क्रम में उसने अपना आई कार्ड भी दिखाकर पुलिस को गुमराह किया था।
पासपोर्ट बनाकर घुमता था मलेशिया, दुबई और बैंकॉक
पूछताछ के क्रम में मो. कमाल ने पुलिस को बताया था कि उसने पासपोर्ट बना लिया है और उसी के सहारे दुबई, मलेशिया और बैंकॉक घुमा करता था। टीम ने उसके पास से कुछ कागजात भी बरामद किए हैं जिसकी जांच की जा रही है।
मानगो पुलिस ने जब्त की अब्दुल माजिद कुट्टी की कार
हथियार सप्लाई समेत अन् य मामले में पकड़ाए दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी की कार को मानगो पुलिस ने जब्त कर लिया है। जबकि आरोपी को एटीएस टीम गुजरात लेकर चली गई है। घटना 25 दिसंबर की है। वह उसी दिन एटीएस के हत्थे चढ़ गया था, लेकिन पूछताछ के बाद टीम उसे 26 दिसंबर को गुजरात लेकर गई थी। इसी कार से वह शहर में घुमा करता था।