जमशेदपुर : शहर के साकची काशीडीह के रहनेवाले भाजपा नेता अभय सिंह को शहर की पुलिस टीम ने कदमा दंगा के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन उस मामले में अभय सिंह को जमानत मिल गयी है, लेकिन अब उन्हें पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में घाघीडीह जेल में रहना पड़ रहा है. शुक्रवार को ही मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट की ओर से मानगो मामले में 11 अगस्त तक केस डायरी जमा करने का आदेश पुलिस को दिया है.
मानगो के मो. सगीर ने दर्ज कराया था रंगदारी की मामला
मानगो के रहनेवाले मो. सगीर की ओर से मानगो थाने में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज कराया गया था. मामले में अभय सिंह के अलावा उनके भाई निर्भय सिंह और दिलीप सिंह को भी आरोपी बनाया गया था. इसके अलावा प्रति फ्लैट पर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप मामले में लगाया गया था.
हथियार का भय दिखाकर मांगी गयी थी रंगदारी
घटना के वादी का कहना है कि 2012 में वे स्व. जीत नारायण सिंह की जमीन पर फ्लैट बनाने का काम कर रहे थे. तभी आरोपियों ने हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगी थी. इस बीच मारपीट भी की गयी थी. घटना के बाद भयभीत होकर सगीर ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया था.