जमशेदपुर : शहर के सीतारामडेरा के रहने वाले केबुल ऑपरेटर 45 वर्षीय अभय कुमार श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने से सोमवार की सुबह 9.30 बजे टीएमएच में इलाज के क्रम में मौत हो गई। वे काशीडीह और न्यू काशीडी एरिया में केबुल ऑपरेटर का काम करते थे। उनकी कुछ महीने से तबियत खराब होने के कारण डायलिसिस पर चल रहे थे। रविवार की सुबह 4.30 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने टीएमएच में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे । उनका रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं सोमवार को सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीतारामडेरा न्यू लेआउट एरिया का रहने वाले अभय कुमार श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटा, मां समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सोमवार को सुवर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान इनसाइड झारखंड के निदेशक प्रवीण सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू , अनुज सिंह, संजय सिंह, सागर होटल के बॉबी, सोनू, संज, अमर ठाकुर, रोमी, आदित्य तिवारी, पिंटू, राम प्रकाश, चंदन यादव के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।